TVS Apache RTR 160: टीवीएस ने अपनी लोकप्रिय बाइक Apache RTR 160 को नए अवतार में प्रस्तुत कर दिया है इस बाइक के साथ अब पहले से बड़ा और ताकतवर इंजन, एडवांस फीचर्स और बेहतरीन कंफर्ट मिलता है। तो अगर आप भी अपने लिए एक पावरफुल और स्पोर्ट बाइक लेने का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद लाभदायक होगा।
जानकारी के लिए बता दे TVS Apache RTR 160 अब 2025 में एक रेस-इंस्पायर्ड, सेफ्टी-फोकस्ड और कनेक्टिविटी मॉनिटर बाइक के अवतार में लॉन्च किया गया है। अब इस बाइक के साथ Dual-Channel ABS की सुरक्षा भी मिलती है Yamaha, Honda या Bajaj कंपनियों की बाइक को सीधे तक कर देती है।

TVS Apache RTR 160
TVS बाइक हमेशा से ही रेसिंग के लिए जानी जाती है पर इसमें कनेक्टिविटी के भी लाजवाब फीचर मिलते हैं। जैसे की Digital Instrument Cluster दिया गया है जिसमें Gear Position, 0–60 kmph टाइमर, Lap Timer, Tripmeter और फ्यूल गेज जैसी जानकारी प्रकाशित होती है आप इस बाइक को आसानी से TVS SmartXonnect ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं जिसमें Bluetooth‑based कॉल/SMS अलर्ट, Turn‑by‑Turn नेविगेशन, क्रैश अलर्ट, राइड टेलीmetry और Lean‑Angle मोड देखने के लिए मिल जाते हैं।
डिजाइन और सस्पेंशन
इसका डिजाइन देखने में काफी आकर्षित मिलता है इसके साथ यह डबल-क्रेडल Synchro STIFF फ्रेम सपोर्ट के साथ आती है वही स्टेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए इसकी फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और Monotube Inverted Gas‑Filled (MIG) रियर सस्पेंशन मिलते हैं जो हाय अच्छे कंफर्ट के साथ आते हैं उन्हें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो उसके फ्रंट और रियल दोनों ही व्हील्स में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलता है जो Dual-Channel ABS सुरक्षा के साथ आता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
टीवीएस की पावरफुल स्पोर्ट बाइक में पहले से हाई परफार्मेंस वाला 159.7 cc एयर-कूल्ड RT‑Fi इंजन मिलता है जो Race‑Tuned Fuel Injection टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जो अपनी क्षमता के अनुसार 15.82 bhp @ 8,750 rpm टॉर्क 13.85 Nm @ 7,000 rpm की पावर जनरेट करने में सक्षम है इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जिसके साथ इसकी टॉप स्पीड लगभग 107 किलोमीटर प्रति घंटे की रखी गई है कंपनी की माने तो बाइक आसानी से 47 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने में सक्षम है।
कीमत और उपलब्धता
इस सपोर्ट बाइक में Riding Modes – Sport, Urban और Rain, Power दिए गए हैं अगर आप भी इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो इसकी कीमत लगभग ₹1.34 लाख रुपए से शुरू होती है। लेकिन आप भी इस बाइक को फाइनेंस करवाना चाहते हैं तो केवल ₹30000 डाउन पेमेंट जमा करके इसे घर ला सकते हैं इसके बाद बची हुई राशि हर महीने ₹3000 मंथली इंस्टॉलमेंट भुगतान करने का विकल्प मिलता है।
₹7999 में आया Oppo का 5G स्मार्टफोन, 120MP कैमरा और 180X जूम फीचर के साथ 512GB स्टोरेज