युवाओं में मचा क्रेज! सिर्फ ₹45,000 एडवांस देकर लाए नई KTM Duke… 200cc पावरफुल इंजन और 46 PS की जबरदस्त ताकत के साथ

KTM Duke 200: यदि आप भारतीय टू व्हीलर मार्केट में एक दमदार और आकर्षक बाइक की तलाश में है जो स्टाइलिश लुक के साथ आए तो KTM Duke 200 आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकती है। केटीएम टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने इस बाइक को उच्च परफॉर्मेंस के साथ Naked Streetfighter लुक ऑफर किया है।

यह देखने में ही नहीं बल्कि इसकी परफॉर्मेंस युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आती है इसका स्टील ट्रेलिस फ्रेम और powder-coated सब-फ्रेम इसे मज़बूती ऑफर करता है आपको इस बाइक में अब नया Ebony Black पेंट स्कीम देखने के लिए मिलेगा जिसमें ग्रे, ब्लैक और ऑरेंज का टच शामिल है। इस बाइक में LED हेडलैंप, LED टेललाइट और फ्लश-केबोर वाले एलॉय व्हील्स भी दिया गया है।

KTM Duke 200

बाइक जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ आती है इसमें क्रूज़ कंट्रोल फीचर के साथ Crawl फीचर इंट्रोड्यूस किया है यह बाइक 5-इंच TFT डिस्प्ले के साथ आती है जिसमें कॉल्स, मैप्स, राइड-मोड स्विचिंग और अधिक को सटीक रूप से प्रकाशित करता है एडवांस फीचर जैसे Cornering ABS, Traction Control, Launch Control, Quickshifter+, Supermoto ABS, और Ride-by-Wire थ्रॉटल सिस्टम आपकी यात्रा को लचीला बना देता है।

सेफ्टी है बेहतर

केटीएम कंपनी ने अपनी इस बाइक को पूरी तरह से सुरक्षित बनाया है इसमें उच्च क्वालिटी सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है इसके फ्रंट में WP APEX 43mm USD forks (5-click compression & rebound एडजस्टेबल) लगाया गया है वही रियर में WP APEX monoshock, जिसमें प्रीलोड और रिबाउंड एडजस्टमेंट मिलता है इसके अलावा इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें 320 mm फ्रंट डिस्क (4-पिस्टन रेडियल कैलिपर) और 240 mm रियर डिस्क (फ़्लोटिंग कैलिपर), दोनों पर Cornering ABS देखने के लिए मिल जाएगा।

इंजन की कैपेबिलिटी

यह इंजन हाई परफार्मेंस के साथ आता है इसमें 200cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है यह इंजन अपनी क्षमता के अनुसार 8,500 rpm पर लगभग 46 PS और 6,500 rpm पर 39 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट मिलता है वही कंपनी की माने तो यह बाइक आसानी से 30 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज निकाल कर देती है।

कीमत और आसान फाइनेंस प्लान

KTM Duke 200 कि भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹2.5 लाख से शुरू होती है अगर आपके पास भी इतना पैसा एक साथ नहीं है तो आप आसानी से केवल ₹30000 की आसान डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं इसके बाद हर महीने इंस्टॉलमेंट का भुगतान करने का विकल्प मिलेगा।

धमाका ऑफर! Samsung 5G स्मार्टफोन ₹4,000 सस्ता – 200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी के साथ

₹1.25 लाख में लॉन्च Ola S1 Pro Gen 3 – 200KM रेंज और नए कलर ऑप्शन के साथ दे रहा TVS को कड़ी टक्कर

Leave a Comment