मुंह तोड़ जवाब देने आई Bajaj की दमदार Pulsar बाइक, 373cc ताकतवर इंजन, 157 km/h का तेज रफ़्तार के साथ देखे कीमत

New Bajaj Pulsar NS400Z: बजाज ने एक बार फिर से ट्रू व्हीलर मार्केट में अपनी सर्वश्रेष्ठ पावरफुल स्पोर्ट बाइक को लॉन्च कर दिया है जो सिर्फ लुक में जबरदस्त नहीं बल्कि अपनी परफॉर्मेंस से युवाओं का दिल जीत लिया है। यह बाइक ताकतवर परफॉर्मेंस के साथ 373cc धमाकेदार इंजन के साथ आती है साथ ही इसमें 197 किलोमीटर की तेज रफ्तार मिलती है जिसके साथ युवा इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

बताते चले Pulsar NS400Z का डिजाइन बेहद अग्रेसिव और मस्कुलर मिलता है इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स देखने के लिए मिल जाते हैं साथ में DRLs के साथ शार्प फ्रंट लुक दिया गया है इसके अलावा स्प्लिट सीट्स और स्पोर्टी टेल सेक्शन, अलॉय व्हील्स और चौड़े टायर्स एवं इस गाड़ी का डिजाइन देखते ही समझ आता है कि यह युवा राइडर्स के लिए परफेक्ट स्टाइलिश कांबिनेशन है।

New Bajaj Pulsar NS400Z

Pulsar NS400Z बाइक में कनेक्टिविटी के तौर पर कई स्मार्ट फीचर मिलते हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है जिसमें आप सभी जानकारियां देख सकते हैं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल/SMS अलर्ट दिया गया है स्मार्टफोन चार्जिंग करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल किया गया है और स्पेशल चार राइडिंग मोड्स – रेन, रोड, स्पोर्ट और ऑफ-रोड फीचर भी शामिल है।

सेफ्टी के फीचर्स

कंपनी ने ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसके फ्रंट और रियल में डुअल डिस्क ब्रेक्स को जोड़ा है जो डुअल चैनल ABS के साथ आते हैं जिसके साथ ब्रेकिंग अनुभव काफी अच्छा हो जाता है वहीं इसके सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियल में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं जो हर तरह की सड़कों पर बेहतरीन राइड एक्सपीरियंस देते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

Bajaj बजाज ने अपनी पावरफुल Pulsar NS400Z में 373cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन को जोड़ा है जो अपनी क्षमता के अनुसार 43bhp की पावर और 35Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है यह इंजन Dominar 400 में भी देखने के लिए मिल जाता है हालांकि Pulsar में इसे ज्यादा हल्का और स्पोर्टी तरीके से मैन्युफैक्चर किया गया है ताकि यात्रा के दौरान आरामदायक और अच्छा एक्सपीरियंस में सके, और इसकी टॉप स्पीड लगभग 157km/h, है

कीमत और उपलब्धता

अगर आप भी बजाज पल्सर न्यू बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं तो इसकी भारतीय मार्केट में (एक्स-शोरूम) कीमत लगभग ₹1.85 लाख देखने को मिलती है, लेकिन आपका बजट भी थोड़ा कम है तो आप आसानी से इसे फाइनेंस की सहायता से केवल 27000 की न्यूनतम डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं इसके बाद हर महीने ₹6000 की मंथली इंस्टॉलमेंट चुकानी होगी अधिक जानकारी के लिए आप बजाज के नजदीकी डीलरशिप में संपर्क करें।

मार्केट में गेमचेंजर बनी 125Cc इंजन के साथ 75KM माइलेज वाली Passion Pro 125… अब सिर्फ ₹10,000 में लाए घर

लो आ गई ₹3736 की आसान EMI में Honda की New X-ADV वाली स्कूटर, 745cc इंजन के साथ मिलेगा 56kmpl का जबरदस्त माइलेज

Leave a Comment